प्रदेश में दबंगो पर अंकुश लगाने के लिए ही राजनीति में आया: राजकुमार सैनी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 09:46 PM (IST)

पानीपत(अनिल कुमार): प्रदेश में 2019 के चुनावो की नजदीकियों की गर्मी का अहसास होने लगा है। नेता लोग जनहितैषी का ढिंढोरा लेकर जनता के बीच पहुंचने लगे हैं। वहीं अपने आक्रामक बोलचाल के लिए मशहूर कुरक्षेत्र से सांसद व लोकतंत्र सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सैनी प्रदेश की राजनीति में नई पारी की शुरुवात करने जा रहे हैं। वे आगामी 2 सितंबर से अपनी नयी पार्टी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की विधिवत घोषणा रैली से करेंगे।

सैनी ने कहा कि उन्होंने तकऱीबन सभी विधानसभाओं का दौरा किया है, कुछ का दौरा जल्द पूरा कर लेंगे। उनके प्रोग्रामों में कई जगह रुकावट के लिए उन्होंने सीधी तौर पर जाट नेताओं को दोषी ठहराया। उन्होंने पिछले दिनों पानीपत बार एशोसिएशन में अपने प्रोग्राम के दौरान ताला लगाए जाने पर भी कहा की पानीपत के कुछ वकीलों ने ताला लगाकर यह सिद्ध कर दिया है कि यहां भी जाट -नॉन जाट का माहौल है। सैनी ने कहा कि प्रदेश में दबंगो को बाहर निकलने के लिए ही राजनीती में आए हैं। और जो सपना जनता ने 70 साल पहले देखा था उसे पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static