द्वारका एक्सप्रेसवे पर सिटी बस चलने से लाखो लोगों को फायदा पहुंचेगा- राकेश राणा
punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 09:56 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): यूनाइटेड आरडब्ल्यूस फेडरेशन के संयोजक राकेश राणा, सह संयोजक एस एस गिल, आजाद कटारिया, ईमान कादयान, दिनेश यादव व सागर ने जीएमडीए के सीईओ ए श्रीनिवास को मानेसर से यशोभूमि मेट्रो स्टेशन द्वारका तक सिटी बस चलवाने के लिए ज्ञापन दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
राकेश राणा ने बताया कि न्यू पालम विहार, बजघेड़ा तथा सराय अलावर्दी क्षेत्र में लगभग 50 हजार से अधिक आबादी रहती है इसके अलावा, द्वारका एक्सप्रेसवे से सटे कई गांव व ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी हैं। आने वाले समय में यहां की आबादी लगभग 1.5 लाख होने की उम्मीद है। इनमें से ज़्यादातर निवासी रोज़गार के लिए दिल्ली, मानेसर या धारूहेड़ा जाते हैं। उन्हें हर रोज़ यशोभूमि या दिल्ली के द्वारका में सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन से आना-जाना पड़ता है। द्वारका एक्सप्रेसवे पर कोई सार्वजनिक बस सेवा नहीं है।
लोगों को मेट्रो सेवा का उपयोग करने या मानेसर और आस-पास के क्षेत्र में काम के लिए यात्रा करने में असुविधा होती है। निवासी निजी वाहनों का उपयोग करने के लिए मजबूर है जिससे आर्थिक बोझ तो पड़ता ही है साथ में प्रदूषण भी फैलता है। द्वारका एक्सप्रेसवे पर बस चलने से यात्रियों को सुविधा होगी और सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा। इस मार्ग पर बस स्टॉप पहले से ही मौजूद हैं।