बिहार ''महाजंग'' से पहले महादेव की ''शरण'', मां संग बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचे रणदीप
punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 12:09 AM (IST)

चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा): बिहार में शुरू हो चुकी चुनावी 'महाजंग’ की हर चुनौती को पार पाने व इस सियासी युद्ध में विजयी होने की इच्छा लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं बिहार चुनाव के दृष्टिगत गठित अहम चुनावी प्रबंधन एवं समन्वय कमेटी के चेयरमैन व स्टार प्रचारक रणदीप सिंह सुर्जेवाला सोमवार को 'महादेव’ की शरण में पहुंचे और अपनी माता सहित विधिवत तरीके से पूर्जा अर्चना करवाई। सुर्जेवाला ने हिंदू धर्म के बड़े धामों बद्रीनाथ और केदारनाथ में भगवान शिव के चरणों में शीश नवाया और आशीर्वाद हासिल किया। इस यात्रा के दौरान भगवान भोले के दर्शन पाकर उनकी माता ने भी खुशी जाहिर करते हुए अपने बेटे के लिए भगवान के समक्ष मंगल कामना की।
गौरतलब है कि 3 नवम्बर से बिहार में पहले चरण के तहत मतदान होना है और इस वक्त पूरे देश में सबसे बड़ा सियासी दंगल बिहार में ही है। इस चुनाव के दृष्टिगत कांग्रेस हाईकमान ने रणदीप सुर्जेवाला पर अपना भरोसा जताते हुए उन्हें 2 बड़ी जिम्मेदारियां दी हैं। इसके तहत कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह को 14 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन एवं समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया है तो वहीं उन्हें हाईकमान में 30 सदस्यीय स्टार प्रचारकों की सूची में भी बड़ा स्थान दिया है। सुर्जेवाला 15 अक्तूबर से लेकर 5 नवम्बर तक बिहार में उक्त दोहरी और विशेष जिम्मेदारी संभालेंगे और उनका मुख्यालय अस्थाई रूप से पटना ही होगा।
इसलिए की धामों की यात्रा
पूर्व मंत्री रणदीप सिंह सुर्जेवाला हरियाणा के कैथल से संबंधित हैं और प्रदेश में कैथल को छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि पूरे हरियाणा में सबसे ज्यादा 102 शिवङ्क्षलग इसी क्षेत्र में हैं। सुर्जेवाला भगवान शिव के उपासक हैं। सियासी व्यस्तता के कारण वे लंबे समय से धामों की यात्रा नहीं कर पा रहे थे, जबकि उनकी माता की भी दिली इच्छा थी कि वे बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा करें। इस पर सुर्जेवाला ने भगवान शिव का आशीर्वाद लेने व अपनी माता को दर्शन करवाने के लिए बिहार चुनावी प्रचार जाने से पहले सोमवार को बद्रीनाथ और केदारनाथ में जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की।
नई शक्ति के आसरे हम जीतेंगे बिहार की जंग: सुर्जेवाला
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुर्जेवाला ने कहा कि बिहार चुनाव के मद्देनजर टिकटों को लेकर फैसला हो चुका है और अब मंगलवार से भावी रणनीति पर मंथन प्रक्रिया शुरू होने के साथ साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी व अन्य नेताओं के चुनावी दौरों को अंतिम रूप दिया जाएगा, इसलिए बिहार की चुनावी जंग में जाने से पहले मैंने मां संग भगवान की शरण में जाना उचित समझा।
बद्रीनाथ और केदारनाथ हिंदुओं का सबसे बड़ा धाम है। बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए बैगर व्यक्ति को न तो सुख शांति मिलता और न ही प्रगति के द्वार खुलते हैं। भगवान शिव शक्ति के स्वरूप हैं और उनके बिना आशीर्वाद के इस दुनिया में कोई भी कार्य सिद्ध नहीं हो सकता क्योंकि शिव ही जीवन हैं। महादेव की आसक्ति में ही शक्ति है। भोले बाबा के नाम भर से ही एक शक्ति का अहसास होता है। उन्होंने कहा कि शिव भक्ति से उनमें एक नई शक्ति का संचार हुआ है और इसी शक्ति के आसरे हम निश्चित तौर पर बिहार की भावी जंग जीतने जा रहे हैं।