कांग्रेसी नेता रंजीत सिंह से अजय-दुष्यंत की मुलाकात पर रंजीत का बयान

punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 05:46 PM (IST)

सिरसा(सतनाम सिंह): जननायक जनता पार्टी के गठन करने के बाद से दुष्यंत चौटाला निरंतर सूबे के बड़े राजनेताओ से मुलाकात कर रहे हैं। बीते दिन अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रंजीत सिंह से उनके निवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पिता पुत्र ने रंजीत सिंह के साथ ब्रेकफास्ट भी किया। वहीं इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं, लेकिन रंजीत सिंह इस मुलाकात को पारिवारिक मुलाकात बता रहे हैं। बता दें कि रंजीत सिंह ओम प्रकाश चौटाला के छोटे भाई हैं। और वो कांग्रेस पार्टी में है, जो 2 बार कांग्रेस की टिकट पर रानिया से चुनाव भी लड़ चुके हैं।

PunjabKesari, Dushyant Chautala

रंजीत सिंह ने बताया कि परिवार है कभी भी कोई मिलने आ सकता है, इस मुलाकात का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। कल वो हमारे घर आये थे ब्रेकफास्ट किया और परिवार से मुलाकत करके चले गए। रंजीत सिंह ने बताया की वो कांग्रेस के साथ है इस बार मौका मिला तो रानिया से चुनाव लड़ेंगे। ये पारिवारिक मुलाकात थी इसके कोई राजनीतिक मायने नहीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static