राव महेंद्र के सहयोग से कन्हई मोड़ के पास हुई ड्रेन की सफाई
punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 03:54 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): वार्ड-35 में कन्हई मोड़ के पास जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों को उस वक्त राव महेंद्र ने राहत दिला दी जब पार्षद ने लोगों की समस्या का समाधान नहीं किया। समस्या की जानकारी मिलते ही वार्ड-35 के भावी पार्षद राव महेंद्र ने नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क कर तुरंत ही टीम को मौके पर बुलवाया और बंद पड़ी ड्रेन की सफाई कराकर पानी निकासी का प्रबंध कराया।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
भावी पार्षद राव महेंद्र सिंह ने बताया कि सेक्टर-39 हाउसिंग बोर्ड के लोग कन्हई मोड़ के पास जलभराव की समस्या से काफी परेशान थे। पिछले दिनों हुई बारिश ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया था। स्थानीय लोगों ने नगर निगम अधिकारियों के साथ-साथ निवर्तमान पार्षद को भी इसकी शिकायत दी, लेकिन शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो पाई। इस बारे में लोगों ने वार्ड-35 से पार्षद पद की तैयारी कर रहे राव महेंद्र सिंह को अवगत कराया तो वह लोगों की समस्या के समाधान में जुट गए। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों से संपर्क किया और एक टीम को मौके पर बुलाया। इस दौरान टीम ने ड्रेन में फंसे कूड़े को बाहर निकाला और लाइन को साफ करते हुए पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम कर दिए। इस समस्या के समाधान होने के बाद स्थानीय लोग खुश नजर आए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार

उत्तर कोरिया जून में पहला सैन्य जासूसी उपग्रह करेगा लांच, जापान ने जारी की चेतावनी