पैसे के मामले को लेकर युवक ने निगला जहरीला पदार्थ

punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2017 - 11:01 PM (IST)

रतिया (झंडई): पैसों के लेन-देन के एक मामले में उधार लिए 10 लाख रुपए न लौटाने पर पीड़ित एक व्यक्ति ने मंगलवार को टोहाना रोड बाईपास के पास संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया और फोन कर अपने ससुरालजनों को सूचना दे दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ससुरालजनों ने गंभीर हालत में युवक को रतिया के अस्पताल में दाखिल करवाया। मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी गई थी लेकिन जब पुलिस मौके पर बयान दर्ज करने पहुंची तो युवक बयान देने की हालत में नहीं था। अस्पताल में उपचाराधीन गांव कुलां निवासी सोहन सिंह के ससुर दादुपुर निवासी ने पुलिस को बताया कि उसके दामाद ने करन्डी निवासी एक व्यक्ति से करीबन 10 लाख रुपए लेने थे और इसके बारे में कई बार पंचायतें भी हुई थी लेकिन पंचायतें होने के बाद भी उक्त व्यक्ति उसके दामाद के पैसे नहीं लौटा रहा था।

 
उन्होंने बताया कि उसके बाद उनका दामाद काफी परेशान रहता था तथा आज सुबह उसके दामाद ने उन्हें बताया कि वह दादूपुर आ रहा है लेकिन वह रास्ते में ही बाईपास पर उतर गया और उन्हें सूचना दी कि उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया है। सूचना मिलते ही वह बाईपास पर पहुंचे और खेतों में गंभीर हालत में पड़े अपने दामाद को उठाया व सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी लेकिन युवक बयान देने की हालत में नहीं था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static