रविदास मंदिर तोड़े जाने का मामला: अशोक तंवर की याचिका पर सोमवार को होगी सुनवाई

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 01:45 PM (IST)

डेस्कः दिल्ली के तुगलकाबाद में प्रशासन द्वारा तोड़े गए रविदास मंदिर का मामला अभी भी ठंडा नहीं हुआ। हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर और पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ने सुप्रीम कोर्ट ने भी इस संबंध में याचिका दायर की थी जिसकी सुनवाई सोमवार को होगी । याचिका में कहा गया है कि पूजा का अधिकार संवैधानिक अधिकार है, ऐसे में मंदिर का पुननिर्माण कराने के साथ दोबारा मूर्ति स्थापित की जाए। 

गौरतलब है कि इस मामले पर हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं। मंदिर तोड़ने से नाराज दलित समाज के लोगों ने रामलीला मैदान में प्रदर्शन किया था। इस संबंध में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी ज्ञापन भेजा जा चुका है। आंदोलन के बाद इलाके में हिंसा और आगजनी की घटना भी हुई थी। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर समेत 96 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static