ड्राइवर-कंडक्टरों की भर्ती जल्द, इंटरव्यू के बाद जनवरी में होगी ज्वाइनिंग: पंवार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 12:14 PM (IST)

कैथल(ब्यूरो):परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे हरियाणा रोडवेज में जल्द ही ड्राइवरों व कंडक्टरों की  भर्ती की जाएगी। ड्राइवरों व कंडक्टरों की नियुक्ति के लिए परिक्षा व टैस्ट हो चुके हैं। इंटरव्यू लेकर जनवरी माह में ज्वाइन करवाया जाएगा।पंवार कैथल में पत्रकारोें से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 700 बसें खाली खड़ी हैं, 600 बसें नई शामिल की जाएंगी । 2,038 ड्राइवर व 930 कंडक्टर को ज्वाइन करवाने के बाद शीघ्र ही 869 तकनीकी पदों की भर्ती शुरु की जाएगी परिवहन बेड़े में अब 4041 बसें शामिल हैं।

पिछली सरकार ने विभाग में भर्ती नहीं की थी। काफी पद खाली पड़े हैं। इन्हें जल्द ही भरा जाएगा। लड़कियों के लिए विशेष  बस सेवाएं शुरु की हैं, ताकि उन्हें काॅलेज अाने-जाने में परेशानी न हो। लड़कियों के पास की 60 किलोमीटर की सीमा को बढ़ाकर 150 किलोमीटर कर दिया गया है। यदी किसी गांव की लड़कियों को स्कूल काॅलेज अाने के लिए बस नहीं है तो वे अपने शिक्षण संस्था से पत्र भिजवाएं बस सेवा दी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static