फर्जी अल्ट्रासाउंड करवा पैसे ऐंठने के आरोप में रंगे हाथो काबू

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2020 - 06:00 PM (IST)

पानीपत(सचिन)- महिला का अल्ट्रासाउंड करवाने के नाम पर  लोगो को ठगने वाले एक युवक को गुरुग्राम ,सोनीपत व् पानीपत की टीम ने रंगे हाथों काबू कर लिया l  आरोपी को पानीपत के  निजी अस्पताल में अल्टासाउंड करवाते समय काबू  किया है l आरोपी 800 रूपए का अल्ट्रासाउंड बेवकूफ बनाकर ग्राहक को 80 हजार में करवाकर चपत लगता था l लम्बे समय से गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिल रही थी l स्वास्थ्य विभाग मामले की जाँच में जुट गया है l

देश व् प्रदेश में महिला के गर्भ की जाँच पर रोक है और क़ानूनी अपराध भी l जिसके चलते कुछ दलाल इससे मोटा लाभ कमा रहे हैं l ऐसी ही शिकायत गुरुग्राम के स्वास्थ विभाग को मिल रही थी कि कपिल नामक व्यक्ति अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड करवाता है l जिसके तहत एक टीम का गठन किया और फर्जी महिला ग्राहक को कपिल के सम्पर्क में भेजा गया l कल कपिल उन्हें लेकर सोनीपत आया और टीम उनका पीछा करते हुए सोनीपत पहुंची l लेकिन कपिल ने वहां अल्ट्रासाउंड नहीं करवाया l

डॉ सुनील सुनेजा , डिप्टी सीएमओ ने बताया ,आज कपिल ग्राहक को लेकर पानीपत के निजी अस्पताल पहुंचा और रूटीन की पर्ची कटवाकर अल्ट्रासाउंड करवा दिया l वहां टीम ने रेड कर  कपिल को काबू कर लिया और उसके पास से ग्राहक द्वारा दिए गए 80 हजार भी बरामद  कर लिए l जाँच में पाया कि वह लोगों को बेवकूफ बनाकर गर्भ जाँच के नाम पर ठग रहा था। जबकि निजी अस्पताल संचालक को मामले का ज्ञान ही नहीं था l आरोपी लोगों को अल्ट्रासाउंड के नाम पर ठगी करने में जुटा था 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static