हरियाणा वालों को पसंद आया रिलायंस JIO, सबसे बड़े ग्राहक आधार के साथ बना मार्केट लीडर

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 03:26 PM (IST)

चंडीगढ़: भारत की प्रमुखऔर सबसे बड़ी डिजिटल सेवा कंपनी, रिलायंस जियो, 31 दिसंबर, 2019 तक 92.04 लाख के ग्राहक आधार के साथ हरियाणा में मार्केट लीडर बन गई है। जियो ने अपना परिचालन शुरू होने के सवा तीन साल में ही सबसे बड़ा ग्राहक आधार हासिल कर लिया है और राज्य में सबसे पसंदीदा टेलीकॉम ब्रांड के रूप में अपनी पोज़ीशन मजबूत की है।


2019 में जोड़े 66,140 ग्राहक
दिसंबर 2019 के महीने के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी की गई नवीनतम ग्राहक डेटा रिपोर्ट के अनुसार जियो,वोडाफोन आइडिया लिमिटेड को पछाड़ कर हरियाणा में मार्केट लीडर बनगया है। राज्य में लगातार सब्सक्राइबर जोड़ने वाले जियो ने दिसंबर 2019 में 66,140 ग्राहक जोड़े। वहीं वोडाफोन आइडिया लिमिटेड जिसके नवंबर 2019 में 93.19 लाख ग्राहक थे, ने दिसंबर में 1.62 लाख ग्राहक खो दिए और इसके साथही राज्य में लुढ़ककर नंबर 2 पोज़ीशन पर पहुँच गया है। बीएसएनएल जिसका हरियाणा में 49.55 लाख का ग्राहक आधार है, ने दिसंबर 2019 में 30,289 ग्राहक खो दिए, जबकि एयरटेल (टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड सहित) ,जिसका  44.80 लाख का ग्राहक आधार है, ने महीने में 6,699 ग्राहक जोड़े।


जियो का हरियाणा में सबसे बड़ा और मज़बूत ट्रू 4जी नेटवर्क, जो राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों को भी कवर करता है, ने इतने कम समय में सबसे बड़ा ग्राहक आधार हासिल करने में योगदान किया है। जनवरी 2020 के महीने के लिए जारी किये गए ट्राई के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, जियो  20.9 एमबीपीएस की उच्चतम औसत 4जी डाउनलोड स्पीड के साथ सबसे तेज दूरसंचार ऑपरेटर भी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static