पानीपत में गैंगरेप पीड़िताओं से रेनू भाटिया ने की मुलाकात, कहा- तबियत ठीक न होने के चलते आने में हुई देरी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 10:06 PM (IST)

पानीपत(सचिन शर्मा): जिले में एक महिला की हत्या और 3 महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िताओं से महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया घटना के करीब एक हफ्ते बाद मिलने पहुंची। रेनू भाटिया पहले उस जगह पर पहुंची, जहां अपराधियों ने पहली वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई तीनों महिलाओं से उनके घर पर मिलने पहुंची। परिवार के लोगों को हौंसला देते हुए सारी घटना के बारे में तीनों महिलाओं से अकेले कमरे में बैठकर बात की। रेनू भाटिया ने पीड़ितों को आश्वस्त किया कि वह जल्द ही इस मामले को लेकर पुलिस कप्तान को जांच तेज करने का आदेश देंगी। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाने का काम करेंगी। पीड़ितों से मिलने के बाद महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने पानीपत के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एसपी अजीत सिंह शेखावत के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान रेणु भटिया ने कहा कि महिला की जान गई और ऐसा बताया गया की वह लीवर और किडनी प्रॉब्लम से जूझ रही थी। उस महिला के साथ आरोपियों द्वारा एक दो थप्पड़ बाजी की उसके पति ने बताया दहशत से वह नीचे गिरी और उसकी मृत्यु हो गई।

इसके बाद आरोपी उसका मोबाइल लेकर फरार गए। वहीं पूछने पर पता चला कि यह कैसे कंफर्म हुआ कि जो आरोपी मृतका के घर में आए थे, वही लोग सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। जिस पर पता चला कि जो इस व्यक्ति के मोबाइल की लोकेशन महिलाओं के घर पर पाई गई है। तीनों महिलाओं से अकेले में महिला पुलिस के सामने हमने बात की। इसमें हमने किसी भी पुरुष को अंदर नहीं आने दिया। तीनों महिलाओं ने हमसे खुलकर बात की अपनी बात को रखा और आइडेंटिफिकेशन के नाम पर वह केवल एक व्यक्ति को जानती हैं।

जिसके बारे में वह कहती हैं कि वह एक डेढ़ महीना पहले भी आया था। शरीर से वह मोटा व्यक्ति था पहले भी उसने मुंह पर नकाब रखा था। आज भी मुंह पर नकाब में आया था। पुलिस की इन्वेस्टीगेशन कि जब बात पूछी गई तो उन्होंने बताया कि चार व्यक्ति बाइक पर थे। गांव के बाहर किसी कैमरे में वीडियो आया है। परंतु ना बाइक का नंबर क्लियर आया है और ना ही उनका फेस, क्योंकि वहां लाइट नहीं थी अंधेरा था।

इसके साथ ही रेनू भाटिया ने एसपी से जांच तेज कर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है। साथ परिवार के लोग दहशत में हैं क्योंकि आरोपी धमकी देकर गए हैं। उन्होंने परिवार की सुरक्षा को लेकर जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही देर पानीपत आकर महिलाओं से मिलने के बारे में उन्होंने बताया कि कई दिनों से वह बीमार थी। इसलिए आने में थोड़ी देरी हुई, लेकिन वह एसपी से लगातार इस घटना के बारे में जानकारी ले रही थी।

एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि हमारी टीम दिन-रात इसी केस में लगी हुई है, लेकिन यह एक ब्लाइंड केस है। इसलिए थोड़ा समय लग रहा है। हमें लगातार सुराग मिल रहे हैं और कई बार ऐसे केस में सस्पेक्ट फरार हो जाते हैं। एसपी ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हम 100 प्रतिशत इस केस को सुलझाने का काम करेंगे। एसपी ने कहा कि हम महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को बहुत गंभीरता से लेते हैं। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं इस केस को भी हम बहुत जल्द सुलझाने का काम करेंगे। एसपी ने बताया कि मामले को लेकर पानीपत की सारी पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स समेत पड़ोसी जिलों की क्राइम टीम में भी इस मामले पर स्टडी कर रही है। उन्होने कहा कि इस वारदात को बिल्कुल सुनसान जगह खेतों में अंजाम दिया गया है। जहां न लाइट की व्यवस्था है और ना ही सीसीटीवी कैमरे की। इसलिए ट्रेस आउट करने में समय लग रहा है, लेकिन बावजूद उसके भी हमें काफी इनपुट मिल रहे हैं।  जिसके चलते हम जल्द ही इस वारदात का खुलासा करेंगे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

Recommended News

static