हत्या मामले में वांछित इनामी आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 07:48 PM (IST)
गुडग़ांव, (ब्यूरो): सोहना क्राइम ब्रांच ने हत्या मामले में वांछित 20 हजार रुपये के इनामी आरोपी धीेरेंद्र को सोहना-बल्लभगढ़ रोड से गिरफ्तार किया है। जमीनी विवाद को लेकर आरोपी ने अपने भाई व एक साथी के साथ मिलकर अक्तूबर 2022 में अपने ही गांव के एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
बीते 23 अक्तूबर 20222 को एक महिला ने थाना शहर सोहना पुलिस को बताया कि उसके भाई बिजेन्द्र निवासी गांव लाखुवास को खेत में काम करने के दौरान कुछ व्यक्तियों ने गोली मार दी। बिजेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान घायल बिजेन्द्र की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज मामले में जांच की तो पता चला कि मृतक बिजेन्द्र व आरोपी धीरेंद्र के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
रंजिश रखते हुए गांव लाखुवास निवासी धीरेंद्र ने अपने भाई जितेंद्र व साथी अशोक के साथ मिलकर खेत में काम कर रहे बिजेन्द्र की गोली मारकर दी थी। पुलिस ने दो आरोपियों जितेंद्र व अशोक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी धीरेंद्र फरार चल रहा था। सोहना क्राइम ब्रांच के प्रभारी एसआई सत्यप्रकाश ने बताया कि आरोपी धीरेन्द्र पर सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव करने के संबंध में एक केस पहले ही गुरुग्राम में दर्ज है। आरोपी को अदालत ने बेल जंपर घोषित किया हुआ है।