चोरी की बाइक खरीदकर डिस्पोज ऑफ करने वाला ईनामी बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 08:46 PM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): सेक्टर-17सी क्राईम ब्रांच ने चोरी की बाइक खरीदकर डिस्पोज ऑफ करने वाले एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी पर पुलिस ने पांच हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है। वह कई गैंग से संपर्क में था और उनसे चोरी की बाइक 5 हजार रुपए में खरीदकर आगे 10 से 15 हजार रुपए में बेचता था। आरोपी कुछ समय से लग्जरी बाइकों को चोरी करने और उन्हें डिस्पोज ऑफ करने में भी लगा हुआ था।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

दरअसल, सदर थाना पुलिस को एक युवक ने शिकायत दी थी कि अज्ञात ने सेक्टर-38 से उसकी बाइक चोरी कर ली है। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। मामले में सेक्टर-17सी क्राईम ब्रांच के प्रभारी एसआई मनोज कुमार की टीम ने जमालगढ़ रोड, लुहिंगाकला नूंह से आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान गांव लुहिंगाकलां मेवात के रहने वाले जुनैद उर्फ जुन्नी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई 9 बाइक व दो स्कूटी बरामद की हैं।

 

एसीपी क्राईम वरुण दहिया ने बताया कि आरोपी अब तक सैकड़ों चोरी की बाइक खरीदकर उनका डिस्पोज ऑफ कर चुका है। दिल्ली एनसीआर में चोरी होने वाली सभी बाइक जुनैद उर्फ जुन्नी के पास अथवा इसके साथियों के पास जाती थी। यह लोग पांच हजार रुपए में बाइक खरीदने के बाद उसे 10 से 20 हजार रुपए में राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में बेचकर डिस्पोज ऑफ कराते थे। अब तक पुलिस ने जितने भी वाहन चोर पकड़े हैं उनसे पूछताछ के दौरान इसी जुनैद उर्फ जुन्नी का नाम सामने आया था।

 

एसीपी क्राईम वरुण दहिया ने कहा कि आरोपी से पूछताछ के दौरान उसके कई साथियों की गिरफ्तारी की जानी है। इसकी गिरफ्तारी से कई गैंग का खुलासा होने की संभावना है। पूछताछ में यह भी पता लगाया जाएगा कि आखिर यह चोरी के वाहनों को किस तरह से डिस्पोज ऑफ करता था और कहां तक इसके तार फैले हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static