खेत में कार्य करते समय किसान की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2017 - 10:40 PM (IST)

महेंद्रगढ़ (मोहन): उपमंडल के गांव पाली में खेत में कार्य करते हुए 38 वर्षीय संतसिंह पुत्र दुलसिंह की मृत्यु हो गई। रविवार को लगभग 3 बजे घर से खेत में फसल से खरपतवार निकालने के लिए गया था। बिजली आने के समय 5 बजे के लगभग भाई बजरंग भी साथ लगते अपने खेत में चला गया। वहां पर संतसिंह दिखाई न देने पर उसने तलाश किया तब खेत में बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। बजरंग ने पड़ोसी के खेत वाले उसे उप नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। मृतक अपनी पत्नी के अलावा 8, 10 व 12 वर्ष की 3 लड़कियां छोड़ गया। पुलिस ने मृतक के भाई बजरंग के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static