रेवाड़ी की बेटी ने यूरोप में बढ़ाया भारत का मान, एक महीने में जीता दूसरा बड़ा पुरस्कार
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 01:49 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती): जिला के विजय नगर की रहने वाली सोनम ने पोलैंड के कैटोवाइस में आयोजित "European 360RG-CHEM Challenge" में 36 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता यूरोप के सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ताओं के बीच आयोजित की गई थी, लेकिन सोनम ने अपने अद्वितीय शोध और प्रभावशाली प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया। यह सोनम का एक महीने के भीतर दूसरा बड़ा पुरस्कार है, जिसने उनके करियर में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जोड़ी।
सोनम ने कैंसर के बेहतर इलाज और साइड इफेक्ट्स को कम करने वाली नई दवाओं की प्रस्तुति दी। उनका शोध ऐसी दवाओं के विकास पर केंद्रित है, जो केवल ट्यूमर कोशिकाओं को निशाना बनाती हैं और स्वस्थ कोशिकाओं को सुरक्षित रखती हैं। वर्तमान में इस्तेमाल होने वाली कीमोथेरपी के साइड इफेक्ट्स जैसे बालों का झड़ना, खून बहना और स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान को यह नई दवा कम कर सकती है, जिससे मरीजों का जीवन उपचार के बाद बेहतर हो सके। यह शोध पहले ही प्रतिष्ठित "ChemMedChem" जर्नल में प्रकाशित हो चुका है। इसे जर्नल के कवर पेज पर भी जगह मिली है।
सोनम की शानदार स्पीच और अद्वितीय काम ने उन्हें अन्य यूरोपीय शोधकर्ताओं के बीच अलग पहचान दिलाई और उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार का विजेता बनाया। सोनम, पूर्व आर्मी मैन और होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के पूर्व कंप्यूटर शिक्षक सुरेंदर कुमार की बेटी हैं। अपनी इस सफलता पर सोनम ने कहा कि मैं अपना यह पुरस्कार अपने माता-पिता और परिवार को समर्पित करना चाहती हूं। मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझे और मेरे भाई को पढ़ाई के लिए स्वस्थ और प्रोत्साहन भरा माहौल दिया और हर कदम पर हमारा साथ दिया। एक महीने में दूसरा बड़ा पुरस्कार जीतकर सोनम ने न केवल रेवाड़ी, बल्कि पूरे देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)