वीर शहीदों के नाम पर होगा रेवाड़ी के 86 स्कूलों का नामकरण, जिला प्रशासन ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 03:00 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): देश के वीर शहीदों को मान-सम्मान देते हुए ग्राम पंचायतों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर रेवाड़ी प्रशासन द्वारा जिला के 86 राजकीय विद्यालयों का नामकरण वीर शहीदों के नाम पर करने की मंजूरी प्रदान की कर दी। इस बारे उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की शहीदों का मान-सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है। उनके बलिदानों के कारण ही हम आजादी की खुली हवा में सुख व चैन की सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन राजकीय विद्यालयों का नामकरण शहीदों के नाम पर किया गया है उनमें 20 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, 20 उच्च विद्यालय, 14 मिडल स्कूल तथा 32 प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं।

इन 20 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को दी मंजूरी
गांव आसियाकी गौरावास, बालावास, बेरली खुर्द, बोडिया कमालपुर, दडौली, जाडरा, झाल, जुड्डी, कंवाली, करावर, लूला अहीर, मंदौला, मायन, मोहनपुर, मोतला कलां, नाहड़, पीथड़ावास, सहारनवास, ततारपुर इस्तमुरार व जैनाबाद गांव के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंजूरी दी गई।

इन 20 उच्च विद्यालयों को मिली मंजूरी
गांव आसलवास, बालधन कलां, बासदूधा, बिसोहा, चिमनावास, दखौरा, गोठड़ा टप्पा खोरी, गुडियानी, लिसान, मोहदीनपुर, मूंदी, मुसेपुर, नैनसुखपुरा, पातूहेड़ा, पुंसिका, सहादत्तनगर, श्याम नगर, सुरहैली, टांकड़ी व टूमना गांव के उच्च विद्यालय को जिला प्रशासन से मंजूरी मिली है।

इन 14 मिडल स्कूलों के नाम पर लगी मोहर
गांव औलांत, भैरमपुर, भुडला, बोहका, फतेहपुरी टप्पा डहीना, ढोकिया, गिंदोखर, हरीनगर, खालेटा, मंदौला, नांधा, नया गांव, प्राणपुरा (खोरी) व सुर्खपुर गांव के मिडल स्कूल के नाम पर जिला प्रशासन ने अपनी मोहर लगाई है।

इन 32 प्राथमिक विद्यालयों को मिली स्वीकृति
गांव बालियर कलां, बांस-बिटौड़ी, भगवानपुर, कढू, भुडला, बुडौली, गिंदोखर, हुसैनपुर, जलालपुर, झाबुआ, जुड्डी, काहड़ी, कंवाली, कतोपुरी, खालेटा, खलीलपुरी, खडग़वास, खरखड़ी, खेड़ा आलमपुर, खोल बाल, कोसली बाल व कन्या, कोराहड़, लिसान मामडिय़ा ठेठर, मुमताजपुर, नाहड़, नांगलमूंदी, प्राणपुरा (खोरी), राजपुरा आलमगीर, रामपुरी, सहादत्तनगर गांव के प्राथमिक विद्यालय को स्वीकृति दी है। आज शहीद राव तुलाराम शहीदी दिवस के उपलक्ष में नेताओं ने शहीदों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Related News

static