बाइक पर रिश्तेदारी में जा रहे थे जीजा साला, रास्ते में हादसा होने से एक की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 05:24 PM (IST)

करनाल (केसी आर्या): हरियाणा के करनाल में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां गांव सीतामाई के पास कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक पर सवार दो युवकों में से एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।

मृतक युवक कैथल का रहने वाला था, वह अपने साले के साथ करनाल रिश्तेदारी में बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह सीतामाई गांव के पास पहुंचे तो अचानक एक तेज गति कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें उसने मौके पर ही दम तोड़ गया, जबकि उसका साला गंभीर घायल हो गया। जिसे कल्पना मेडिकल काॅलेज में इलाज के लिए भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। 

वहीं पुलिस जांच अधिकारी नरेंद्र कुमार का कहना है कि जिस कार ने बाइक को टक्कर मारी, उसका नंबर ट्रेस कर जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static