दिल्ली से अपने घर आ रहा था युवक, रास्ते में हादसा होने से हो गई मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 09:54 PM (IST)

पलवल (दिनेश): पलवल में केजीपी एक्सप्रेस वे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए व घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पलवल चांदहट थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि मथुरा (यूपी) जिले के गांव नंगला मोहरसिंह निवासी महेश चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पुत्र सौरभ चौधरी व उसके साथी निपुण व श्रेयाशी रात के समय दिल्ली से कार में सवार होकर घर आ रहे थे। जब वे केजीपी एक्सप्रेस वे पर गांव पेलक के समीप पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। 

इस हादसे में उनके पुत्र सौरभ चौधरी की मौत हो गई, जबकि उसके साथी निपुण व श्रेयाशी गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं निपुण व श्रेयाशी फरीदाबाद स्थित सर्वोदय अस्पताल में उपचाराधीन हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Related News

static