Panipat Accident News: पानीपत में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 06:34 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : नारायण के पास हुए भीषण सड़क हादसा हुआ। दरअसल, तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सैदापुर निवासी फारूक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सुनील को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, फारूक बढ़ई यानी कारपेंटर का काम करता था और किसी काम से नारायण के पास गया हुआ था। रास्ते में तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में फारूक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने कार चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक फारूक की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
हादसे को लेकर जांच अधिकारी ऋषि ने कहा कि तेज रफ्तार ने रास्ते में 2 लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसको रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है।