दिल्ली से करनाल जा रही रोडवेज बस सोनीपत में पलटी, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 04:45 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत से गुज़रने वाले नेशनल 44 पर मुरथल फ्लाईओवर पर चढ़ते हुए एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हरियाणा रोडवेज़ की बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। जहां पर उनका प्राथमिक इलाज कर उनको गंतव्य की तरफ भेज दिया गया।

PunjabKesari

दिल्ली से चलकर करनाल जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बस उस समय हादसे का शिकार हो गई जब मुरथल फ्लाईओवर के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पहले तो डिवाइडर से टकराई और बाद में पलट गई। बस में सवार लगभग 35 से 40 सवारियों को हल्की चोटें आई, जिनको सोनीपत नागरिक अस्पताल से इलाज कराने के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे की गंभीरता से जांच में जुट गई।

PunjabKesari

हरियाणा रोडवेज बस चालक सतीश परिचालक सुधीर व यात्री अभिषेक ने बताया कि बस दिल्ली से चलकर करनाल जा रही थी। जब वह मुरथल फ्लाईओवर  के पास पहुंचे तभी एक बाइक सवार अचानक से बस के आगे आ गया और उसको बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। इस हादसे में बस में सवार कई यात्रियों को चोटें भी आई हैं, जिनका इलाज सिविल अस्पताल में करवाया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static