बेखौफ बदमाशः कत्था फैक्ट्री के कैशियर की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूटे 15 लाख

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 05:48 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी)- सोनीपत में बदमाशों का आतंक लगातार जारी है बदमाश हर रोज किसी न किसी लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। आज दिनदहाड़े दो बाइक सवार बदमाशों ने कत्था फैक्ट्री के कैशियर पुष्पेंद्र साहनी से 15 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।  

PunjabKesari

पुष्पेंद्र साहनी ने बताया कि वह कमरे से कैश लेकर फैक्ट्री की तरफ जा रहा था तभी दो युवक एक बाइक पर आए और पहले तो उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाला और बाद में उसके सिर पर ईंट मारकर उसे घायल भी किया और सारा का सारा कैश लेकर फरार हो गए।इस पूरे मामले में सोनीपत पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो आनन-फानन में राई थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।  

वारदात की जानकारी देते हुए डीएसपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि कत्था फैक्ट्री का कैसियर 15 लाख रुपए लेकर फैक्ट्री की तरफ जा रहा था अपने कमरे से तभी बाइक सवार दो युवकों ने उस पर हमला करके उससे यह पैसे लूट लिए हैं इस पूरे मामले में तीन टीमों का गठन कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static