बैखौफ बदमाश: अलमारी का ताला तोडक़र सोने चांदी के जेवरात व नकदी लेकर हुए फरार
punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2022 - 11:36 AM (IST)

भिवानी : हनुमान गेट वाल्मीकि बस्ती निवासी एक व्यक्ति के मकान के अंदर रखी अलमारी का ताला तोडक़र चोर सोने चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। उसने घटना की शिकायत सिटी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
हनुमान गेट वाल्मीकि बस्ती निवासी रणजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे तीन भाई हैें। उनका एक मकान मुक्ति धाम के पीछे है। उसके पिता का देहांत हो गया है। पिता के देहांत के बाद छोटा भाई नई बाल्मिकी बस्ती मे वाले मकान मे रहता है। पिता के देहांत के बाद मुक्ती धाम के पिछे वाले मकान मे एक साथ रहते है । कल त्योहार के चलते हमने मकान को देखा तो कमरे में रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ मिला और सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने सामान चैक किया तो तीन सोने की अंगूठी , एक जोड़ी टोपस, एक हथफूल , चांदी की पाजेब व 40 हजार रुपए की नकदी गायब मिली।