अरोड़ा लैब व अल्ट्रासाउंड सेंटर पर दिन दहाड़े हुई लूट, बदमाशों ने गन पॉइंट की नोंक पर दिया वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 08:57 AM (IST)

सोहना (ब्यूरो) : सोहना की अनाज मंडी में एसडीएम आफिस के समीप बने अरोड़ा लैब व अल्ट्रासाउंड सेंटर पर दिन दहाड़े दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने गनपॉइंट की नोक पर करीब 16 हजार की नगदी व एक मोबाइल फोन को लूट लिया आरोपियों द्वारा की गई वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

आरोपी बदमाश अल्ट्रासाउंड कराने की बात कह कर लैब में दाखिल हुए लेकिन जब रेसेप्सनिस्ट ने उन्हें यह कहा कि आज अल्ट्रासाउंड नहीं हो सकता क्योंकि आज डॉक्टर साहब छुट्टी पर है जिसके बाद एक बदमाश ने रिसेसपनिस्ट के मोबाइल फोन को छीन लिया और पिस्टल निकल ली जिसके बाद वहां पर रखे कैश को मांगने लगा इसका विरोध करने के बाद जब लैब से एक कर्मी आया तो दूसरे बदमाश ने उसे भी यह कहकर वही रोक दिया कि आगे बढ़ा तो गोली मार दूँगा जिसके बाद दोनों बदमाश गल्ले में रखे करीब 16 हजार रुपये की नगदी व मोबाइल फोन को लेकर वहां से पैदल-पैदल फरार हो गए।

दिन दहाड़े घटित हुई लूट की वारदात की जानकारी पुलिस व व्यापार मंडल संघ के प्रधान को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने मौका मोआयना करने के बाद अज्ञात लुटेरों की तलाश सुरु कर दी है वही सोहना में दिन दहाड़े हुई इस वारदात से व्यापारी समाज मे भय का माहौल वयाप्त है व्यापार मंडल संघ सोहना के प्रधान का कहना है कि दिन दहाड़े घटित हुई इस वारदात से यह स्प्ष्ट होता है कि बदमासो में पुलिस प्रसाशन का कोई खौफ नही है बदमाश दिन दहाड़े गन पॉइंट पर लूट कर फरार हो जाते है और पुलिस जांच के नाम पर लकीर पीटने का करती रहती है।

सोहना में दिन दहाड़े घटित हुई इस वारदात ने जहां पुलिस प्रसाशन की पोल खोल कर रख दी है वही व्यापारी वर्ग के बीच बदमाशों का भय व्याप्त है। जहाँ पर पुलिस प्रसाशन निष्क्रय ओर लूट गिरोह सक्रिय नजर आ रहा है वैसे तो सोहना सिटी पुलिस स्टेशन में इस तरह की यह कोई पहली घटना नही है इससे पहले भी इस तरह की वारदातें घटित होती रही है लेकिन जब से नए सिटी थाना प्रभारी ने ककर्यभार संभाला है तब से चोरी लूट जैसी घटनाओं में आए रोज बढ़ोतरी हो रही है आरोपी आए रोज किसी ना किसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है जिनके बीच पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नही दिख रहा है अब देखना इस बात का होगा की जिला के आला अधिकारी इन बढ़ती हुई वारदातों को रोकने के लिए किस तरह के कदम उठाते है क्या सोहना सिटी पुलिस थाने में किसी जिम्मेदार थाना प्रभारी की तैनाती करते है या फिर क्षेत्र में यू ही लोग बदमाशों व चोरों के शिकार होते रहेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static