आर्कटिक नॉर्थ पोल जाएंगे हरियाणा के अंश प्रीत, रोबर्ट स्वान के साथ करेंगे काम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 04:24 PM (IST)

गुरूग्राम(मोहित कुमार): पूरे विश्व में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले गुरुग्राम के युवक का सिलेक्शन विश्व के उन 80 लोगों में हुआ है। जो लोग रोबर्ट स्वान के साथ 2019 जून को आर्कटिक नॉर्थ पोल जाएंगे और विश्व के पर्यावरण में हो रहे बदलाव के कारणों को समझने की एक कैंपियन में शामिल होंगे।

PunjabKesari, world, selection, campaign, envoirnment

इस कैंपेन का मकसद है पर्यावरण में हो रहे बदलावों को समझकर उन सभी कारणों पर काम करना। जिनकी वजह से पर्यावरण इस पूरी कैंपेन के लिए भारत से सिर्फ एक लड़का सिलेक्ट किया गया जिसका नाम है अंशप्रीत।  

PunjabKesari, world, selection, campaign, envoirnment

अंशप्रीत शुरू से ही पर्यावरण में हो रहे बदलाव को लेकर चिंतित था। जिसके लेकर कुछ समय पहले उसने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाली। जिसके बाद रोबर्टस्वान जोकि विश्व के पहले ऐसे शख्स है जो नॉर्थ पोल से लेकर साउथ पोल तक का सफर कर चुके हैं।

PunjabKesari, world, selection, campaign, envoirnment

उन्होंने अंशप्रीत की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। साथ ही उसके साथ काम करने की इच्छा जताई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static