सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बोले कृष्ण लाल पवार, कहा- लोगों के दिलों में छाए सीएम नायब सैनी
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 03:43 PM (IST)
रोहतक (दीपक भारद्वाज): शहर के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार ने देश व प्रदेश वासियों को 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी । कृष्ण लाल पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में देश दिनों-दिन तरक्की कर रहा है और पूरा राष्ट्र भारत की तरफ देख रहा है।
प्रदेश में नायब सरकार का जादू चल रहाः कैबिनेट मंत्री
वहीं, प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश में नायब सरकार का जादू चल रहा है। 100 दिनों मुख्यमंत्री नायब सैनी में दिलों पर छा गए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़े फैसले लिए हैं। इन 100 दिनों में मुख्यमंत्री ने हर वर्ग का ध्यान रखा है युवाओं को रोजगार दिया है तो वहीं महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं चलाई है। किसानों को सौगात दी है। इसलिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जादू प्रदेश में चल रहा है और वह लोगों के दिलों की चाहत बन गए हैं।
5 इलेक्ट्रिकल बसों को दिखाई हरी झंडी
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार ने परिवहन विभाग की ओर से चलाई गई 5 इलेक्ट्रिकल बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पवार ने कहां की यह योजना देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लागू की है और आज प्रदेश के 5 जिलों में एक इलेक्ट्रिकल बस जनता को समर्पित की जा रही है जो की प्रदूषण रहित होगी।
कांग्रेस पार्टी पर किया कटाक्ष
वहीं, पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पवार ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा भीमराव अंबेडकर का सदा अपमान करने का काम किया है। आज कांग्रेस पार्टी के नेता संविधान के नाम पर लोगों को बरगला रहे हैं, लेकिन देश में प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा भीमराव अंबेडकर को लोकसभा चुनाव में हराया था और उनके बनाए गए संविधान को लेकर सबसे ज्यादा छेड़छाड़ कांग्रेस पार्टी ने ही की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)