Rohtak News: मंत्री राजेश नागर का पेट्रोल पंप पर छापा, मशीनों में मिली खामियां, 5 को मौके पर किया सील
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 12:31 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : जिले के खरावड़ गांव में रियान ऑयल नामक पेट्रोल पंप पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने की छापेमारी। छापेमारी के दौरान पेट्रोल डीजल के मापदंड में पाई गड़बड़ी। इसके बाद मंत्री राजेश नागर ने कॉल करके खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम को मौके पर बुलाया और तुरंत कार्यवाही करते हुए पेट्रोल और डीजल की 5 मशीनों को सील किया गया।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने लिए पेट्रोल व डीजल के सैंपल भी लिए गए हैं। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद पेट्रोल पंप पर उचित कार्यवाही होगी।
वहीं, खाद्य आपूर्ति अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि खाद्य आपूर्ति मंत्री मंत्री राजेश नागर रात करीब साढ़े आठ बजे वापस लौट रहे थे। तभी पेट्रोल डीजल का निरीक्षण किया, जहां गड़बड़ी मिलने पर उन्होंने विभाग की टीम को मौके पर बुलाया और तुरंत कार्यवाही करते हुए पेट्रोल और डीजल की मशीनों को सील किया।