रोहतक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों सहित 35 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 09:16 PM (IST)
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले में पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ एक महीने में बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थानों से कुल 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 25 पिस्टल, 2 रिवॉल्वर और 40 जिंदा राउंड बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि 2 मामलों में अकेले 4 हथियार बरामद किए गए, जिनमें महम और सांपला ब्लॉक के आरोपी शामिल हैं।
एएसपी वाई शशि शेखर ने बताया कि महम थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनसे 4 हथियार बरामद हुए। पकड़े गए बदमाशों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। कई आरोपी पहले भी लूट, मारपीट और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल रह चुके हैं।
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि अवैध हथियार उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से लाए जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)