रोहतक के SP नरेंद्र बिजारणिया का तबादला, IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड नोट में नाम था शामिल
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 02:11 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी):हरियाणा सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया का तबादला कर दिया गया है। अब सुरिंदर सिंह भोरिया को नया एसपी रोहतक नियुक्त किया गया है। आदेश के अनुसार, सुरिंदर सिंह भोरिया एसपी/रोहतक का प्रभार संभालेंगे और नरेंद्र बिजारणिया का आगे के लिए आदेश अलग से जारी होगा।
पूरण कुमार के सुसाइड नोट में बिजाराणिया का नाम था। इससे पहले शुक्रवार को सीएम हाउस में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, गृह सचिव सुमिता मिश्रा और आईएएस राज शेखर वुंडरू की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बीच बैठक हुई थी।
बता दें कि हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में उनकी पत्नी IAS अमनीत पी. कुमार ने हरियाणा DGP और रोहतक SP के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने डीजीपी हरियाणा शत्रुजीत सिंह कपूर और एसपी रोहतक नरेंद्र बिजारणिया पर उनके पति के उत्पीड़न, जाति-आधारित भेदभाव और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।शिकायत में उनके पति की मौत से ठीक पहले डीजीपी शत्रुजीत कपूर के कहने पर उनके खिलाफ रोहतक में झूठा मामला (FIR-नंबर 0319/2025) दर्ज किया गया था, जो एक सोची-समझी साजिश थी।
सुसाइड नोट में ये नाम
सुसाइड नोट में डीजीपी शत्रुजीत कपूर, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ सिंह ढिल्लों, संजय कुमार, डीआईजी पंकज नैन, कला रामचंद्रन, आईपीएस संदीप खिरवार, सिबाश कविराज, पूर्व डीजीपी मनोज यादव व पीके अग्रवाल, पूर्व एससीएस राजीव अरोड़ा, एडीजीपी माटा रवि किरण, आईजी मधुबन कुलजिंदर सिंह, रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजराणिया के अलावा पूर्व मुख्य सचिवटी वीएसएन प्रसाद के नाम शामिल हैं।