Rohtak: सालाना 10% फीस बढ़ाने के आदेशों के विरोध में छात्रों ने दिया धरना, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2023 - 01:26 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र आज गेट नंबर-2 के बाहर धरने पर बैठ गए। जिनका आरोप है कि विश्वविद्यालयों के लिए सर्कुलर जारी हुआ है। जिसमें कहा गया है कि हर साल विद्यार्थियों की 10% फीस बढ़ाई जाएगी। जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं हो सकती। इन छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यही नहीं विद्यार्थियों ने तो यह तक कह दिया कि पहले ही परिवार मजबूरी में इतनी फीस दे रहा है, लेकिन अगर ऐसे ही फीस बढ़ती रही तो उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ सकती है।
विश्वविद्यालय और स्कूलों को बना रखा है आमदनी का जरिया
शहीद भगत सिंह छात्र संगठन के अध्यक्ष प्रदीप ने बताया कि विश्वविद्यालय और स्कूलों को आमदनी का जरिया बना रखा है। जबकि शिक्षा सस्ती होनी चाहिए। लेकिन 10% फीस का सर्कुलर बढ़ाने का जो फैसला लिया गया है, वह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा। वह कई बार इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार को लिखकर भेज चुके हैं, लेकिन कोई नहीं मान रहा। इसलिए उन्हें आज मजबूरी में धरना देना पड़ा। अब प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में भी जाएंगे और सभी कॉलेजों में इसको लेकर छात्रों को लामबंद करेंगे और जरूरत पड़ी तो कक्षाओं का बहिष्कार भी किया जाएगा।
वहीं धरने पर बैठे छात्रों का यह कहना है कि वह किसान परिवार से संबंध रखते हैं। पहले ही परिवार आर्थिक स्थिति से कमजोर है और हमारी फीस देने में सक्षम नहीं है। ऐसे में इस तरह से 10% और फीस बढ़ाने के फैसले से परिवार पर काफी बोझ पड़ जाएगा और शायद मजबूरी में उन्हें अपनी पढ़ाई भी छोड़नी पड़ सकती है। इसलिए सरकार को चाहिए कि तुरंत इस फैसले को वापस लें।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)