बंदूक की नोंक पर सरेआम पिकअप चालक से साढ़े 20 लाख की लूट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 09:40 PM (IST)

गुहला/चीका (कपिल) : नेशनल हाईवे 52 पर स्थित लीलस मोड़ के पास एक पिकअप चालक से मंगलवार शाम करीब 5 बजे करीब 20 लाख 50 हजार रुपए की लूट हो गई। कुछ बदमाशों ने गाड़ी के आगे कार रोककर बंदूक के बल पर लूट को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। राहगीर से फोन लेकर अपने मालिक और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार गांव भगेला, राजस्थान निवासी सोमबीर सिवानी की अनाज मंडी से करीब 24 लाख रुपए लेकर भगेला जाने के लिए रवाना हुआ। सिवानी में ही चालक सोमबीर ने खल खरीदी और करीब 3.5 लाख रुपए की पेमेंट भी की। चालक सोमबीर ने बताया कि सिवानी से निकलते नेशनल हाईवे पर लील मोड़ के पास एक कार आगे रोककर गाड़ी रुकवा दी। जिसमें से दो बदमाश उनके पास आकर पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर उन्होंने बंदूक के बट से सिर पर वार किया। जिसके बाद उसने पैसे निकाल कर दे दिए। बदमाश जाते समय उसका फोन भी ले गए। राहगीर से फोन लेकर घटना की सूचना मालिक को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस व सीआईए की टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी सुखबीर सिंह जाखड़ ने बताया कि मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)