वाहन चेकिंग के दौरान आढ़तियों का हंगामा, RTA विभाग को घंटों तक रोका, जबरन वसूली के लगाए आरोप
punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 05:15 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): आरटीए विभाग द्वारा चेकिंग के दौरान दो ट्रैक्टर ट्राली रोके जाने के बाद आढ़तियों ने जमकर हंगामा किया। वहीं आरटीए विभाग की टीम का घेराव कर उन्हें एक घंटे तक रोक लिया। साथ ही उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरटीए विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग की चेकिंग करने वाली टीम आढ़तियों को बेवजह परेशान करती है। साथ ही वाहनों को रोका जाता है और पैसे की मांग की जाती है।
आढ़तियों ने बताया हमें बेवजह किया जा रहा परेशान
बता दें कि यमुनानगर के जगाधरी में आज सुबह मंडी में पहुंचने वाले आढ़तियों का गुस्सा फूट पड़ा। उनका कहना है कि वह मेहनत से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन आरटीए विभाग के कर्मचारी किसी ना किसी बहाने से उन्हें तंग करते रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तंग करने का कारण आढ़तियों से सुविधा शुल्क लेना होता है। उन्होंने ये भी कहा कि जो बड़े-बड़े ट्राले या डंपर लेकर गुजरते हैं। उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है,लेकिन मंडी में आने वाले किसानों की ट्रालियां उनके निशाने पर रहती है,जिससे उनकी रोजी-रोटी प्रभावित होती है।
विभाग ने आढ़तियों द्वारा लगाए आरोप को सिरे से नकारा
इस मामले में आरटीए विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा लगातार ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की जाती है और यह लोग भी ट्रैक्टर ट्रॉली का कमर्शियल इस्तेमाल करते हैं। जब उनके वाहनों में ओवरलोड होता है तो चालान भी किए जाते हैं। इसी बात को लेकर आज हंगामा किया गया है। जबकि विभाग द्वारा किसी को परेशान नहीं किया गया है, जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह गलत है। आज के इस पूरे मामले की जानकारी हम अपने उच्च अधिकारियों को देंगे। अब देखना होगा इस मामले में क्या सच्चाई निकल कर आती है और कैसे यह मामला सुलझ जाएगा। क्योंकि दोनों तरफ ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)