बर्ख़ास्त PTI अध्यापकों ने फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला, महिला टीचरों ने थाली बजाकर किया विरोध(VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 04:24 PM (IST)

रोहतक(दीपक): सुप्रीम कोर्ट द्वारा बर्ख़ास्त1983 पीटीआई अध्यापकों ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल का पुतला फूंक कर अपना विरोध प्रदर्शन किया,यही नही महिला अध्यापकों ने थाली बजा ओर नारेबाजी कर अपना विरोध जताया।हुड्डा सरकार में भर्ती हुए ओर सुप्रीम कोर्ट में निकाले गए पीटीआई अध्यापक पिछले कुछ दिनों से सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है।बर्ख़ास्त पीटीआई टीचरों की मांग है सरकार अध्यदेश लाकर बर्ख़ास्त अध्यापकों को वापिस जॉइन करवाए।

 हुड्डा सरकार में भर्ती 1983 पीटीआई टीचरों की भर्ती प्रक्रिया रद्द होने के बाद बर्ख़ास्त पीटीआई टीचर लगभग 10 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर चले गए हैं। हर रोज अपने अपने ढंग से प्रदर्शन किए जा रहे है।आज रोहतक में धरने पर बैठे बर्ख़ास्त पीटीआई अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ़ प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल का पुतला फूंका।यही नही महिला अध्यापकों ने थाली बजाकर ओर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर  अपना विरोध जताया है।लघुसचिवालय के बाहर बैठे बर्ख़ास्त अध्यापक पैदल ही अंबेडकर चौक पर पहुँचे ओर विरोध स्वरूप शिक्षा मंत्री कंवर पाल का पुतला फूंका।

वही दूसरी ओर बर्ख़ास्त पीटीआई अध्यापकों ने कहा कि नॉकरी बहाली के लिए ये विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है ओर इसी के तहत शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका।उनका कहना है सरकार ने ये सही नही किया,ओर धरने को लेकर स्टूडेंट,खाप ओर अब सर्वखाप पंचायत भी समर्थन दे सकती है।उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रदर्शन सरकार की आंखे खोलने के लिए किए जाते है।ग़ौरतलब है कि हुड्डा सरकार में 1983 पीटीआई टीचर भर्ती किए गए थे,लेकिन मौजूदा सरकार के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ये भर्ती प्रक्रिया को रद्द करते हुए 1983 पीटीआई टीचरों को निकाल दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static