पानीपत में साधु को जिंदा जलाकर निर्मम हत्या, मौत से पहले साधु बता गया आरोपियो के नाम...1 गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 04:49 PM (IST)
पानीपत (सचिन): पानीपत में रूह को कंपा देने वाली वारदात सामने आई है जहां मामूली झगड़े की रंजिश में एक शक्ति नगर कॉलोनी निवासी आशीष उर्फ चेतन नाम के आरोपी ने साधु कालू को जिंदा जला दिया। पुलिस ने वारदात के खुलासा करते हुए बताया कि साधु रेलवे कच्ची फाटक के पास झुग्गी डालकर रहता था और आरोपी चेतन के साथ बीते कुछ दिन पहले मामूली कहासुनी हुई थी जिसकी रंजिश में आशीष ने साधु की झुगी में आग लगा दी। आग लगने से साधु बुरी तरह झुलस गया जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और पुलिस घायल साधु को सिविल अस्पताल में लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने साधु को प्राथमिक उपचार देकर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया। साधु की 4 दिन बाद उपचार के दौरान मौत हो गई।
वहीं आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहा था लेकिन पुलिस ने सफदरजंग अस्पताल पहुंचकर साधु के बयान ले लिए जिसमे साधु ने 2 आरोपियों के नाम बताए। इसके आधार पर पुलिस जांच की और आज एक आरोपी आशीष उर्फ चेतन को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जांच अधिकारी सुरेंदर ने बताया कि दूसरा आरोपी वारदात में शामिल महिमा पाया गया जिसके बाद आरोपी चेतन को गिरफ्तार किया गया है जिसको आज अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।