भारतीय सेना के तीन जवानों की साइकिल यात्रा पहुंची सोनीपत(VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 12:27 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): भारतीय सेना के 3 जवान देश के युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने और उन्हें जागरुक करने के लिए मकसद को देश भर की साइकिल यात्रा पर निकले हैं। 15 अगस्त को सिकंदराबाद से चली यह साइकिल यात्रा बुधवार को सोनीपत पहुंची और 2 सितंबर को इसका समापन सेना मुख्यालय भवन दिल्ली में होगा।
PunjabKesari
भारतीय सेना कर्नल विशाल अहलावत सिपाही प्रदीप सिंह और सिपाही रवि कुमार इस यात्रा पर निकले है। इस तीनों जवानों का एक ही मकसद है कि वह देश के युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए जागरूक करना और प्रदूषण रहित वाहन चलाना एवं देश मे ग्रीनरी बढाना है। इनकी यह साइकिल यात्रा 25000 किलोमीटर की रहेगी। भारतीय सेना ईएमई के 7 दिसंबर 2018 को  75 वर्ष पूर्ण हो रहे है। उनको इन जवानों की यह साइकिल यात्रा समर्पितं रहेगी ।
PunjabKesari
इस साइकिल यात्रा का यह भी मकसद यह है कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भारतीय सेना का नाम दर्ज हो सके। यह लेह से कन्याकुमारी तक की दूरी 14 दिनों में पूर्ण करेंगे और फिर मुंबई से घूमते हुए वापिस दिल्ली आएंगे।
PunjabKesari 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static