सैक्टर-23 मार्केट में चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 07:53 AM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो) : स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा वार्ड-3 की सैक्टर-23 मार्केट में मार्केट एसोसिएशन के साथ मिलकर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में नगर निगम गुरूग्राम के स्वच्छता ब्रांड एंड बैसडर कुलदीप सिंह तथा वरिष्ठ सफाई निरीक्षक विजेन्द्र शर्मा ने उपस्थित दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर दो डस्टबिन रखने, स्वच्छता बनाए रखने तथा पॉलीथीन मुक्त मार्केट बनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में मार्केट एसोसिएशन के प्रधान ब्रह्म यादव ने नगर निगम गुरूग्राम की टीम को आश्वासन दिया कि वे मार्केट में स्वच्छता बनाए रखने तथा पॉलीथीन मुक्त गुरूग्राम अभियान में अपना भरपूर सहयोग देंगे। इस मौके पर मार्केट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष दहिया, महासचिव गुंजन शर्मा, सहसफाई निरीक्षक दीपक डागर, सुपरवाईजर अरविंद व विक्रम सहित स्थानीय दुकानदार उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static