Gita Jayanti Festival: करनाल से संजय भाटिया व इंद्री के बीजेपी विधायक ने की महोत्सव की शुरुआत
punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 01:55 PM (IST)

करनाल : गीता जयंती महोत्सव की धूम हर जगह देखने को मिल रही है। करनाल में ये महोत्सव मंगल सेन ऑडिटोरियम में दो दिसंबर से चार दिसंबर तक चलेगा। इस महोत्सव की शुरुआत करनाल से सांसद संजय भाटिया और इंद्री के बीजेपी विधायक राम कुमार कश्यप ने की।
बताया जा रहा है कि प्रशासन की तरफ से यहां पर शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, रोडवेज, आजीविका मिशन और इसके अलावा कई स्टॉल लगाई गई है, जिसके बारे में आकर यहां पर पहुंचने वाले लोग उस विभाग से जुड़ी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। यहां पर एक स्टॉल ऐसा है जहां पर पेंटिंग रखी हुई हैं, जिसमें गीता के 18 अध्याय के बारे में जानकारी दी गई है।
करनाल पहुंचे सांसद संजय भाटिया ने कहा कि बच्चों के साथ वक्त बिताकर उन्हें काफी अच्छा लगा और यहां पर बहुत सारे विभागों ने अलग अलग स्टॉल लगाई हैं जिनके बारे में जनता आकर पता कर सकती है और उन विभागों से काफी योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है। साथ ही साथ रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने अब हड़ताल वापिस ले ली है पर स्टूडेंट्स का प्रदर्शन अभी भी जारी है।