BJP सांसद अश्वनी चोपड़ा के बयान पर सपना चौधरी का तीखा पलटवार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 01:16 PM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): भारतीय जनता पार्टी के सांसद अश्वनी चोपड़ा द्वारा हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी पर विवादित बयान देने पर सपना ने पलटवार किया है। सपना चौधरी ने कहा कि मुझे किसी के बयान से कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन सांसद को सोच-समझकर बोलना चाहिए। सपना ने कलाकारों पर टिप्पणी करने वालों पर वार करते हुए कहा कि जिसकी जैसी सोच होती है वह वैसा ही बोलता है। 
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि करनाल के कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सांसद चोपड़ा ने सपना के कांग्रेस में जाने की चर्चाओं पर विवादित टिप्पणी की थी। सांसद ने सपना चौधरी को ठुमके लगाने वाली बताया। उन्होंने कहा था कि अब कांग्रेस पार्टी खुद देख ले कि उन्हें ठुमके लगवाने हैं या चुनाव लड़ना है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Related News

static