सरपंच एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन
punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 07:54 PM (IST)

जींद (विजेंद्र) : सरपंच एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन देने के मामले में सोमवार को काफी संख्या में सरपंच इकट्ठा होकर डीसी ऑफिस पहुंचे थे। जहां पुलिस प्रशासन और सरपंचों के बीच झड़प देखने को मिली थी। इसी मामले को लेकर एसोसिएशन ने आज एक बैठक की। जिसमें सरपंचों ने अपना नाराजगी जाहिर की। एसोसिएशन ने कहा कि कल सरपंचों के साथ जो भी हुआ वो बहुत ग़लत हुआ। एसोसिएशन ने फैसला किया कि सोमवार को जो ज्ञापन वे नहीं दे पाए थे वे आज डीसी को सौपेंगे। आज एकबार फिर अपनी मांगों को लेकर सरपंच डीसी ऑफिस के सामने शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे और डीसी को ज्ञापन दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)