एक गलत कदम सरपंची खत्म, चुनाव के समय न करें ऐसी गलती

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2024 - 03:01 PM (IST)

नूंहः जनपद में पंचायत चुनाव के समय पेश किए जाने वाले दस्तावेजों में एक गलत कदम सरपंच को भारी पड़ गई। चुनाव के समय फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र देने के कारण सरपंची चली गई। मामले में शिकायत के आधार पर की जांच पड़ताल में करहेड़ा गांव के सरपंच रामपाल का दस्तावेज फर्जी पाया गया। जिसके बाद जिला उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने सरपंच रामपाल को बर्खास्त कर दिया। एक ग्रामीण द्वारा की गई शिकायत और जांच पड़ताल के बाद यह कार्रवाई की गई है।

सरपंच के फर्जी प्रमाम पत्र को लेकर गांव निवासी ही राजबीर ने शिकायत की थी। मामले में जिला प्रशासन द्वारा गहनता से जांच कराई गई। जिसमें शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। सरपंच ने मथुरा के प्रेमबाल जूनियर हाई स्कूल लक्ष्मीनगर माता गली नगर क्षेत्र मथुरा उत्तर प्रदेश स्कूल से बनवाया था।  

जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नगीना को पत्र जारी करते हुए उक्त स्कूल और सरपंच रामपाल पुत्र महावीर निवासी करहेड़ा खंड नगीना के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static