नशा मुक्ति के लिए जागरूकता कार्यक्रम करवाना सरपंच को पड़ा भारी, व्हाट्सएप पर मिली धमकी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 08:17 PM (IST)

डबवाली(संदीप): गांव मटदादू की सरपंच गगन के पति व पूर्व पंचायत समिति सदस्य रणदीप मटदादू को आज व्हाट्सएप के माध्यम से चेतावनी भरे मैसेज भेजे गए। उन्हें यह मैसेज भेजकर कहा गया है कि गांव में पुलिस बुलाने से क्या नशा बंद हो जाएगा। इसके बाद अगले मैसेज में लिखा गया है कि ज्यादा हरिशचंद्र बनने की जरूरत नहीं है। इसके बाद तीसरे मैसेज में कहा गया है कि अपने काम से काम रखो। वहीं रणदीप ने बताया कि वह इस मामले के लेकर पुलिस अधीक्षक को शिकायत देंगे। 

 

PunjabKesari

 

बता दें कि बीती 29 दिसम्बर को गांव मटदादू में सरपंच के नेतृत्व में ड्रग और हिंसा मुक्त, मेरा गांव-मेरी शान कार्यक्रम कराया गया था। इस कार्यक्रम में हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य के अलावा सिरसा पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारियों ने शिरकत की थी। इस कार्यक्रम नशे से मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक किया गया, लेकिन कुछ लोगों को यह कार्यक्रम चुभने लगा और सरपंच को जान से मारने की धमकी दिए है। डीएसपी कुलदीप बेनीवाल का कहना है कि इस मामले में कोई भी शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)           

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static