मेहुवाला गांव का सरपंच सस्पेंड, दंपति को सुसाइड के लिए किया था मजबूर

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2017 - 11:56 AM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट):दंपत्ति को सुसाइड के लिए मजबूर करने वाले मेहुवाला गांव के सरपंच पाल सिंह को जिला उपायुक्त ने निलंबित कर दिया है। सरपंच पर धारा 306 लगी हुई थी। इसी मामले में सरपंच पिछले 4 महीने से जेल में बंद था। वहीं जिले में अब तक 8 सरपंच निलंबित हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि सरपंच ने गांव की महिला का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लेकमेल कर अवैध संबंध बनाए थे। जिससे तंग आकर महिला अौर उसके पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी अौर एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें गांव के सरपंच पाल सिंह पर उन्हें मजबूर करने के आरोप लगाए गए थे। जब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तो आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया। 
PunjabKesari
जिला पंचायत विकास अधिकारी (डीडीपीओ) राजेश खोथ ने बताया कि गांव में सरपंच की गैर मौजूदगी में विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे, इस कारण दोषी सरपंच पाल सिंह को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने बताया कि गांव में बहुमत रखने वाले पंच को सरपंच पद का कार्यभार सौंपा जाएगा और गांव के विकास कार्य सुचारू किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static