पंचायत मंत्री का विरोध करने पहुंचे सरपंचों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, कई लोग हिरासत में लिए गए
punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 12:58 PM (IST)

भिवानी : ई-टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल के खिलाफ हरियाणा में सरपंचों को विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। भिवानी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंच रहे पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली को काले झंडे दिखाकर उनका विरोध करने के लिए पहुंचे सरपंचों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सरपंच सड़कों पर नारेबाजी करते हुए बबली का विरोध करने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन सरपंच मानने को तैयार नहीं थे। इसलिए पुलिस ने सरपंच एसोसिएशन के कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। सरपंचों के विरोध और मंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वापा पुख्ता प्रबंध किए गए थे।
सरपंचों ने मंत्री को काले झंडे दिखाकर विरोध करने का किया था ऐलान
दरअसल पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने के लिए भिवानी पहुंच रहे हैं। इसके अलावा मंत्री तोशाम में आयोजित कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। मंत्री के भिवानी आगमन पर सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ऐलान किया था कि वे काले झंडे दिखाकर बबली का विरोध करेंगे। सरपंचों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)