सरकारी अस्पताल का सिक्योरिटी गार्ड ऐसे करता था दवाएं चोरी

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 06:51 PM (IST)

पुन्हाना, (ब्यूरो): जिला अस्पताल मांडीखेड़ा में दवाइयां चोरी होने का मामला सामने आया है। दवाइयां चोरी होने का आरोप आपातकालीन विभाग में नियुक्त सिक्योरिटी गार्ड पर लगा है। नोडल अधिकारी की शिकायत पर नगीना पुलिस ने आरोपी गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में जिला अस्पताल मांडीखेडा के नोडल अधिकारी डॉ. नितिश अग्रवाल ने बताया कि आपात कालीन विभाग में कार्यरत स्टाफ नर्सो द्वारा पिछले दिनों स्टोर रूम से  80 मेट्रोनिडाजोल नामक इंजेक्शन चेारी होने की शिकायत मिली।

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/GurugramKesari पर क्लिक करें।

 

 

शिकायत पर संज्ञान लेते हुए प्रवर चिकित्सा अधिकारी द्वारा जांच समिति का गठन किया। जांच समिति द्वारा आपातकालीन विभाग में लगे सीसीटीवी कैमरों की पुरानी रिकार्डिंग खंगाली तो आपातकानि विभाग में नियुक्त सिक्योरिटी गार्ड अब्दुल मजीद निवासी चांदडाका दवाइयां निकालता हुआ पाया गया। नोडल अधिकारी की शिकायत पर नगीना पुलिस ने आरोपी  सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static