रोहतक में धू-धूकर जली बस, फायर ब्रिगेड ने मुश्किल से पाया काबू, बड़ा हादसा टला
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 08:00 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक शहर के भिवानी चुंगी चौक पर आज सुबह एक प्राइवेट बस अचानक आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी। राहगीरों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और डायल-112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बस पूरी तरह राख में तब्दील हो चुकी थी। आग पर काबू पा लिया गया और आसपास किसी अन्य वाहन या संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ।
डायल-112 के एएसआई रणवीर सिंह ने बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे उन्हें कॉल मिली थी। जांच में प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। बस अधिकारी ने भी इसी आशंका की पुष्टि की है। राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय बस खाली थी। यदि सवारियां मौजूद होतीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। फायर विभाग के कर्मचारी सुभाष ने कहा कि आग पूरी तरह बुझा दी गई है और स्थिति नियंत्रण में है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)