Panchkula में 30 बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, बड़ा हादसा टला
punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 11:38 AM (IST)

पंचकूला (उमंग) : पंचकूला के रतेवाली गांव के पास स्कूल बस पलटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह बस कोट गांव स्थित लिटरेरा हेरीटेज स्कूल की थी, जिसमें 30 के लगभग बच्चे सवार थे। बस अचानक से पलट गई।
गनीमत यह रही कि इस बस में सवार बच्चों को ज्यादा चोट नहीं आई है। बच्चों को गुम चोटें आई हैं। दो से तीन बच्चों को चोटें आई हैं। जिन्हें अस्पताल में ले जाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही रामगढ़ चौकी इंचार्ज अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं। अभी तक हादसे के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह हादसा किस कारण हुआ है लेकिन लोगों का यह भी कहना है कि बस का ड्राइवर मोबाइल फोन सुन रहा था जिस कारण यह हादसा हुआ है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)