हरियाणा में School Bus हुई बेकाबू: 3 वाहनों को मारी टक्कर; बस में सवार थे 40 बच्चे

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2024 - 01:50 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे नंबर-9 पर स्कूल बस ने वाहनों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि स्कूल बस बारिश में काफी तेज गति से जा रही थी। स्कूल बस ने पहले दो से तीन वाहनों को टक्कर मारी, जिसके बाद एक बाइक सवार इसकी चपेट में आ गया। बाइक सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिस वक्त हादसा हुआ, बस में 40 स्कूली बच्चे सवार थे। भीड़ ने मौके पर ही ड्राइवर को पकड़ लिया। उसके साथ मारपीट की गई और पुलिस को बुलाया गया। मौके पर जमा लोगों ने बताया कि ड्राइवर नशे में था और तेज गति से बस चला रहा था। यह हादसा नेशनल हाईवे पर गांव मय्यड़ के पास हुआ। बच्चों को दूसरे वाहन से स्कूल भेज दिया गया है। वहीं ड्राइवर का कहना है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे।

PunjabKesari

बता दें कि इससे पहले भी निजी स्कूलों की लापरवाही सामने आ चुकी है। स्कूल बसों की फिटनेस पर भी सवाल उठ चुके हैं। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है। इस मामले में स्कूल के ट्रांसपोर्ट इंचार्ज बलवंत का कहना है कि सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं। ड्राइवर ने शराब नहीं पी थी। गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए थे। यह बस एचएयू के गेट नंबर 4 और मेन रोड से बच्चों को स्कूल लेकर आती है। बारिश में बस के अचानक ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ है। ड्राइवर को स्कूल में बैठा दिया गया है। प्रबंधन को सूचना दे दी गई है।

PunjabKesari

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static