पुलिस की कार्यशैली से रूबरू हुए स्कूल के बच्चे, बच्चों का बढ़ा मनोबल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 16, 2022 - 08:56 AM (IST)

पंचकूला (चन्द्रशेखर धरणी) : पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से के निर्देशानुसार आज 15 फरवरी 2022 को डी.ए.वी. पुलिस स्कूल के बच्चों ने महिला पुलिस थाना पचंकूला का भ्रमण किया । इस भ्रमण के दौरान बच्चों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को भी समझा और बड़े होकर देश की सेवा करने की भी प्रेरणा ली।

विद्यार्थियों ने काउंटर से लेकर मालखाना, लॉकअप, कम्प्यूटर रूम, थाना प्रभारी रूम को देखा और हथियार, वायरलेस सिस्टम, पुलिस सुरक्षा कवच, एफआईआर लिखने सहित अन्य जानकारी ली । इस मौके पर महिला थाना प्रभारी निरिक्षक नेहा चौहान ने स्टूडेंट्स को पुलिस कर्तव्य के बारे में जानकारी दी और उनका मार्गदर्शन किया। इस दौरान पुलिस डी.ए.वी. स्कूल की प्रधानाचार्या उपासना की निगरानी में बच्चे महिला थाना में पहुंचे। जहां महिला थाना प्रभारी निरीक्षक नेहा चौहान ने बच्चों का स्वागत करते हुए पुलिस को जनता का मित्र बताया। बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली, शस्त्रों के उपयोग, शस्त्रागार, वायरलेस सेट, कंप्यूटर कक्ष, जनसुनवाई कक्ष, भोजनालय, आवासीय परिसर ले जाकर विस्तार से जानकारी दी। कहा कि पुलिस जनता की मित्र है। इसलिए कभी भी कोई परेशानी होने पर बिना संकोच के पुलिस को सूचित करें । पुलिस 24 घंटे हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।

इसके अलावा बच्चों को यातायात नियमों की सीखे देने व उसका पालन करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया । कहा कि स्कूल जाते समय बच्चों को बस स्टॉप पर समय छोड़ने व छुट्टी होने पर समय से सुरक्षित घर लाने के जिम्मेदारी अभिभावकों की है । इसके लिए उन्हें जागरूक करें। बच्चों की जेब में विद्यालय का पहचान कार्ड, अभिभावक का मोबाइल नंबर, ब्लड ग्रुप की जानकारी अवश्य रखें, ताकि आपात स्थिति में तत्काल सहायता की जा सके। बच्चों को स्कूल लाने व ले जाने वाले वाहन चालक, हेल्पर की हमेशा पहचान रखें व उसका मोबाइल नंबर एवं पूरा पता अपने पास रखें। स्कूल की छात्रा आयुष, केशव व मन्नत, ने पुलिस कर्मियों से कई सवाल पूछे जिसका प्रभारी महिला निरीक्षक नेहा चौहन ने सहजता से उत्तर दिया और इसके अलावा बच्चों की जिज्ञासा का पुलिसकर्मियों ने बड़ी सहजता से जवाब दिया गया।इस दौरान स्कूला की प्राधानाचार्य श्रीमति उपासना ने बताया स्कूल के बच्चे पुलिस से मिलकर बेहद उत्साहित थे और आज इस भ्रमण का आयोजन करने पर बच्चों का मनोबल बढा है और उनमें कुछ नया करने की जाग्रति पैदा हुई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static