स्कल प्रभारी के तबादले को लेकर भड़के ग्रामीण, जड़ा गेट पर ताला
punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 01:44 PM (IST)

कैथल(जोगिंद्र सिंह): कैथल में दयोहरा गांव के बाहर स्कूल प्रभारी के तबादले को लेकर भड़के ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया। दरअसर गतदिवस कैथल के राजकीय उच्च विद्यालय में राजबीर सिंह का तबादला करने के अादेश जारी किए गए। जिसपर ग्रामीण भड़क गए औऱ स्कूल के गेट को ताला जड़ दिया और स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि राजबीर अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं और अपने पद पर तैनात ठीक कार्य कर रहे थे।
ग्रामीणों का कहना है कि ये प्रदर्शन तबतक जारी रहेगा जब तक उन्हें वापस यहां पर तैनात नहीं किया जाता। वहीं ग्रामिणों द्वारा किए गए प्रदर्शन में महिलाओं सहित बच्चे भी शामिल थे। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच लोगों को शांत करवाने का प्रयास कर रही है।