वाटर पार्क में बदला स्कूल का प्ले ग्राउंड, 1200 बच्चों ने बारिश के पानी में जमकर की मस्ती

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 08:29 PM (IST)

जींद: हरियाणा के जींद में भारी बारिश के चलते शहर में कई जगह जलभराव हो गया, जिसके चलते शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी भरने से शहर के एक स्कूल का प्ले ग्राउंड भी वाटर पार्क में बदल गया, जहां स्कूल के बच्चों ने जमकर मस्ती की। स्कूल के ग्राउंड में पानी भरने पर 1200 से ज्यादा बच्चे बॉलीवुड गानों पर जमकर थिरके। छात्रों के साथ ही स्टाफ ने भी बारिश के इन पलों का खूब आनंद लिया।

पूरे शहर में जगह-जगह बनी जलभराव की स्थिति

दरअसल झमाझम हुई बारिश से स्कूल के कई एकड़ में फैले मैदान में दो-दो फुट तक पानी भर गया था। पूरे शहर में बाढ़ के हालात थे। शहर की सभी सड़कों, बस स्टैंड और सरकारी इमारतों में कई-कई फुट पानी भर गया। ऐसे समय में स्कूल प्रशासन ने स्कूल को वाटर पार्क बनाने का फैसला लिया। इस मौके पर 1200 से ज्यादा बच्चे और 100 से ज्यादा स्टाफ क्लास रूम छोड़कर मैदान में आ गए। पानी से भरे मैदान में बच्चे कई गानों की धुन पर थिरक रहे थे।

बच्चों को विषम परिस्थितियों में भी सकारात्मक रहने का दिया संदेश

स्कूल प्रशासन का कहना है कि जब जगह-जगह जलभराव होने से लोग परेशान हो रहे हैं, तब हमारे स्कूल के ग्राउंड में भी पानी भर गया। लेकिन हमने इसे एक अच्छा अवसर मानते हुए इस आपदा को अवसर में बदल दिया। उन्होंने कहा कि इससे जहां बच्चों को प्रकृति का आनंद लेने का मौका मिला तो वहीं बच्चों को यह भी सीखने को मिला कि विषम परिस्थितियों में भी सकारात्मक रहकर समस्या का हल निकाला जा सकता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static