हेरोइन के साथ स्कूटी सवार युवक गिरफ्तार, करोड़ों की बताई जा रही कीमत

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2022 - 01:29 PM (IST)

सिरसा: सिरसा में सीआईए कालांवाली ने सिरसा के थेहड़ मोहल्ला क्षेत्र से स्कूटी सवार युवक को गिरफ्तार किया है। सीआईए ने आरोपी से एक करोड़ 25 लाख रुपये की 260 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपी की पहचान सोनू उर्फ मिर्ची निवासी रानियां गेट थेहड़ मोहल्ला के रूप में हुई है।  

सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि उनकी एक टीम लालबत्ती चौक पर उपस्थित थी। इसी दौरान  स्कूटी सवार पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश की तो स्कूटी बंद हो गई। शक के आधार पर उक्त युवक को काबू कर राजपत्रित अधिकारी शक्ति राज एसडीओ विजिलेंस सिरसा की मौजूदगी में तलाशी लेने पर उससे एक करोड़ 25 लाख रुपये की 260 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। 

पूछताछ में सोनू उर्फ मिर्ची ने बताया की उसे बोडा उर्फ इमरान रानियां गेट तथा बेवड़ा उर्फ अजय निवासी गांव जटोला फरीदाबाद हाल थेहड मोहल्ला यह हेरोइन देकर गए थे। पुलिस ने आरोपी के  खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static